मूल: चण्डी कवच यानी देवी कवच के रचियता ऋषि मार्कंडेय जी ने की हैं । चण्डी कवच का वर्णित मार्कंडेय पुराण में देखने को मिल जायेंगा । चण्डी कवच यानी की देवी कवच आपको दुर्गा सप्तशती में भी देखने को मिल जायेगा ।
Origin:Rishi Markandeya, the creator of the goddess armor, is made by Chandi. The description of silver armor will be seen in the Markandeya Purana. You will also get to see Durga Saptashati, the goddess of silver armor.
पाठ के लाभ: चण्डी कवच को नियमित रूप से पाठ करने से लम्बी उम्र, सांसारिक और आध्यात्मिक लाभ, रोगों का नाश आदि लाभ होते हैं । कवच का अर्थ है “सुरक्षा घेरा” । इसके नाम से जाना जा सकता हैं की चण्डी कवच का पाठ करने से व्यक्ति के बाहरी-आंतरिक अंगों यानी समस्त शरीर की रक्षा होती हैं ।
Benefits of recitation: Regular reading of silver armor regularly has long life, worldly and spiritual benefits, destruction of diseases etc. Kavach means “protection ring”. It can be known that reciting the silver armor protects the external and internal organs of the person.