श्री वृद्धि ज्योतिष संस्थान के विद्वान आचार्यों के माध्यम से आपके समस्त मनोरथ पूर्ण हेतु माता बग्लामुखी के अनुष्ठानों से संबंधित जानकारी एकत्रित करके लाए हैं ।
माता बग्लामुखी दश महाविद्याओं में से एक हैं । यह त्रिगुणात्मयी हैं , सदोगुण , रजोगुण , तथा तमोगुण को धारण करने वाली हैं । देवी के तीनों रूपों में अनेक स्तोत्र वर्णित हैं। जैसे बग्लामुखी कवच, त्रैलोक्य विजय बग्ला कवच, ब्रह्म सिद्ध बग्लामुखी कवच, बग्ला मारण स्तोत्र, बग्लात्रिपुर सुन्दरी स्तोत्र, बग्ला अष्टोत्तरशतनाम स्तोत्र, बग्लासहस्र नामावली स्तोत्र, इत्यादि अनेकानेक माता बग्लामुखी के चमत्कारी स्तोत्र वर्णित हैं । माता बग्लामुखी के स्तोत्रों का पाठ तीन प्रकार से कराया जाता है ।
११ सौ, ५१ हजार तथा १२५००० एक लाख पच्चीस हजार, माता बग्लामुखी के पाठों का तीन प्रकार से व्याख्यायन वर्णित है ।