कौन है देवी मातंगी?

आज हम आपके लिए नौमी (नवम्) महाविद्या माता मातंगी की कथा को लेकर आए हैं। अतः आापसे आशा है कि भक्तियुक्त चित्त से कथा का श्रवण करेंगे-

मातंगी देवी प्रकृति की देवी हैं, कला संगीत की देवी हैं, तंत्र की देवी हैं, वचन की देवी है, यह एकमात्र ऐसी देवी हैं, जिनके लिए व्रत नहीं रखा जाता है। यह केवल मन और वचन से ही तृप्त हो जाती हैं।

भगवान शंकर और पार्वती के भोज्य की शक्ति के रूप में मातंगी देवी का ध्यान किया जाता है। मातंगी देवी को किसी भी प्रकार के इंद्रजाल और जादू को काटने की शक्ति प्रदत्त है। देवी मातंगी का स्वरूप मंगलकारी है। वह विद्या और वााणी की अधिष्ठात्री देवी हैं। पशु, पक्षी, जंगल आदि प्राकृतिक तत्वों उनका वास होता है। वह दस महाविद्याओं में नौवे स्थान पर हैं। मातंगी देवी श्री लक्ष्मी का ही स्वरूप हैं। नवरात्रि में जहाॅ स्थान माॅ सिद्धिदात्री को प्राप्त है वहाॅ गुप्त नवरात्रि की नवमी को मातंगी देवी को अधिष्ठाप्ती देवी माना है। स्वरूप दोनों ही श्री लक्ष्मी के हैं।

मतंग ऋषि की पुत्री हैं माता मातंगी, एक बार भगवान विष्णु और उनकी पत्नी लक्ष्मी जी, भगवान शिव तथा पार्वती से मिलने हेतु उनके निवास स्थान कैलाश शिखर पर गए। भगवान विष्णु अपने साथ कुछ खाने की सामग्री ले गये और शिव जी को भेट किए। भगवान शिव तथा पार्वती ने भोजन किया लेकिन कुछ अंश धरती पर गिरे। उन गिरे हुए भोजन के भागों से एक श्याम वर्ण वाली दासी ने जन्म लिया, जो मातंगी नाम से विख्यात हुई। अन्यत्र पुराणों में इन्हें मतंग ऋषि की पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण उनका नाम मातंगी पड़ा। उनकी सर्वप्रथम आराधना भगवान विष्णु ने की। वह विष्णु जी की आद्य शक्ति भी मानी गई है। देवी मातंगी गहरे नीले रंग या श्याम वर्ण की हैं। अर्धचन्द्र धारण करती हैं। तीन नशीले नेत्र। रत्नमय सिंहासन पर आसीन हैं। उनको कमल का आसन भी प्रिय है। वह गुंजा के बीजों की माला धारण करती हैं। चतुर्भुजी हैं लाल रंग के आभूषण भी धारण करती हैं दायें हाथों में वीणा तथा मानव खोपड़ी धारण रखी है तथा बायें हाथों में खङग धारण करती हैं। यह उनकी अभय मुद्रा है तोते हर समय इनके साथ हैं जो वाणी और वाचन के प्रतीक है। इनका परम धाम गुजरात के महेषाणा में स्थित है।

मातंगी पूजा के लाभ

मातंगी पूजा से आप भौतिक जीवन को भोगते हुए आध्यात्म की उँचाइयो को छू सकते है । मातंगी पूजा से जातक को पूर्ण गृहस्थ सुख ,शत्रुओ का नाश, भोग विलास,आपार सम्पदा,वाक सिद्धि, कुंडली जागरण ,आपार सिद्धियां, काल ज्ञान ,इष्ट दर्शन आदि माँ के आशीर्वाद से प्राप्त होते है।

!!भगवत्यै मातंग्यै नमः!!

मातंगी पूजा के के लिए आवश्यक जानकारी

जन्मतिथि, जन्म का समय, जन्म स्थान, गोत्र आदि। यदि आप एक से ज्यादा लोगों के नाम पर मातंगी पूजा कराना चाहते है तो आपको हमें उनके नाम, जन्म तिथि, जन्म स्थान और गोत्र की जानकारी देनी होगी।

किस तरह मातंगी पूजा संपन्न होगी

मातंगी पूजा के लिए सारी जानकारी हमें प्राप्त होने के बाद आपको पूजा की राशि का भुगतान करना होगा।

पूजा की दक्षणा अदा करने के बाद हम आपको मातंगी पूजा का मुहर्त बताएंगे । मातंगी पूजा कितने समय तक चलेगी और पूजा में कितने पंडित शामिल होंगे। यह सभी जानकारी आप को मातंगी पूजा से पहले दे दी जाती है।

पूजा समाप्त होने के बाद मातंगी पूजा का प्रसाद आपके दिए हुए घर के एड्रेस पर पहुंचा दिया जाता है। यदि आप मातंगी पूजा से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्र्त करना चाहते हैं तो आप हमें कॉल कर सकते हैं।

माँ मातंगी 2100 पाठ

माता मातंगी का यह रूप माता सरस्वती के समान हैं। इसलिए इनकी साधना करने से हमे माता सरस्वती की पूजा समान लाभ भी मिलते हैं। इससे व्यक्ति की बुद्धि व विद्या का विकास होता हैं तथा वाणी मधुर बनती हैं। माता मातंगी के आशीर्वाद से मनुष्य को कला व संगीत के क्षेत्र में उन्नति देखने को मिलती हैं।

21,000 31,000
Book Now
Package Details
माँ मातंगी 5100 पाठ

माता मातंगी का यह रूप माता सरस्वती के समान हैं। इसलिए इनकी साधना करने से हमे माता सरस्वती की पूजा समान लाभ भी मिलते हैं। इससे व्यक्ति की बुद्धि व विद्या का विकास होता हैं तथा वाणी मधुर बनती हैं। माता मातंगी के आशीर्वाद से मनुष्य को कला व संगीत के क्षेत्र में उन्नति देखने को मिलती हैं।

51,000 61,000
Book Now
Package Details
माँ मातंगी सवा लाख जाप

माता मातंगी का यह रूप माता सरस्वती के समान हैं। इसलिए इनकी साधना करने से हमे माता सरस्वती की पूजा समान लाभ भी मिलते हैं। इससे व्यक्ति की बुद्धि व विद्या का विकास होता हैं तथा वाणी मधुर बनती हैं। माता मातंगी के आशीर्वाद से मनुष्य को कला व संगीत के क्षेत्र में उन्नति देखने को मिलती हैं।

81,000 1,00,000
Book Now
Package Details
माँ मातंगी सम्पूर्ण कवच

समस्त वस्तुएँ सवा लाख मंत्र एवं विशेष पूजन के द्वारा सिद्ध की गयी हैं ,इन समस्त वस्तुओं के उपयोग से आप अपने जीवन से संबंधित परेशानी को दूर कर सकते हैं ,ये वस्तुएँ आपके जीवन में उन्नति एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करेंगी ।।

51,00 11,000
सर्व कार्य सिद्धि हेतु हवन

राजस यज्ञ सात्विक होता है , जिसे समस्त लोग कर सकते हैं , तामस यज्ञ सात्विक नहीं होता है तथा उसमें ड़लने वाली आहुति भी सात्विक नहीं होती हैं , तथा तानस यज्ञ जिसे तांत्रिक क्रिया से किया जाता है , इस यज्ञ में भी सात्विक आहुति नहीं ड़लती ,

11,000 ₹ 21,000
Book Now
Package Details

Customers Testimonials

See why our users love us and how Anytime Astro helped them find their path to happiness!

“श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से करवाई माँ कामाख्या की एक दिवसीय विशेष क्रिया का मुझे लाभ प्राप्त हुआ, मेरी प्रेमिका मुझसे 6 माह से दूर थी, मेरे पास लौट आयी।”

सौरभ शुक्ल
जोधपुर, राजस्थान

“मेरा और मेरी पत्नी का 5 वर्ष का झगड़ा श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से करवाई माँ बगलामुखी और माँ कामाख्या की एक दिवसीय क्रिया से केवल 15 दिन में खत्म हो गया, आज हम दोनों सुखी हैं।”

अनिरुद्ध वाजपेयी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश

“मेरा और मेरी पत्नी का डाइवोर्स केस पिछले 12 साल से चल रहा था, में अपन रिश्ता खोना नहीं चाहता था श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से माँ बगलामुखी और माँ कामाख्या के अनुष्ठान करवाने का मुझे लाभ मिला, आज हम एक प्रेमपूर्ण वैवाहिक जीवन जी रहे हैं ।”

विश्वास अवस्थी
सवाई माधोपुर, राजस्थान

“हम दो भाइयों का प्रॉपर्टी का झगड़ा नवरात्री में श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से करवाई माँ बगलामुखी की विशेष क्रिया से खत्म हो गया, आज हम साथ में हैं।”

तरुण
उदयपुर, राजस्थान

“मेरे और मेरे पति के मध्य एक महिला ने आकर हमारा रिश्ता ख़राब किया था, श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से करवाई माँ बगलामुखी और माँ कामाख्या की एक दिवसीय क्रिया से केवल 1 माह में वो महिला मेरे पति को छोड़ कर चली गयी अब 3 साल से आज हम दोनों सुखी हैं।”

संजना माहेश्वरी
बेगुसराय, बिहार

“मेरे प्रेमी को एक लड़की ने झूठे केस में फसकर अपने साथ रिश्ते में लेने को ब्लैकमेल किया था, मैंने श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से माँ बगलामुखी की एक दिवसीय क्रिया करवाई, 22 दिन में वो लड़की माफ़ी मांगने आ गयी, आज हम दोनों खुश हैं।”

अनुपमा दुबे
अहमदाबाद, गुजरात

“मेरी और मेरे पति का प्रेम विवाह हुआ था, शादी के कुछ टाइम बाद मेरे पति मुझसे दूर दूर रहने लगे थे, मैंने माँ कामाख्या की 1 दिवसीय विशेष क्रिया श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से करवाई आज हम दोनों साथ हैं।”

समृद्धि परिहार
कोटा, राजस्थान

“मेरी उम्र बढ़ रही थी, शादी नहीं हो रही थी, किसी का मेरी ओर कोई आकर्षण नहीं था, श्री वृद्धि एस्ट्रो के माध्यम से मैंने माँ कामाख्या का अनुष्ठान करवाया और देखिये, जो अब तक नहीं हुआ 2 महीने में मेरी शादी हुई, और मेरे शौहर मुझे बहुत प्यार करते हैं।”

शबाना बानो
राउरकेला, ओडिशा

“मैंने माँ बगलामुखी महा अनुष्ठान की पूजा की और विश्वास किया कि मैंने अपने सभी शत्रुओं को अपने सामने घुटने टेकते देखा। यह अनुष्ठान न केवल नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है बल्कि मानव रूप में उनसे लड़ने की शक्ति भी देता है। यह लाभार्थी है और ऐसी समस्याओं का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए।”

Satyapal Singh
Kerala

“ मैंने भी यही महसूस किया है कि यह मां बगलामुखी महा अनुष्ठान पूजा कितनी अच्छी और प्रभावी है। श्री वृद्धि एस्ट्रो अन्य पुरोहितों की तुलना में बहुत कम शुल्क लेते हैं। और जब प्रभाव समान हों, तो अतिरिक्त पैसा खर्च करने का कोई मतलब नहीं है।”

Mark Chawla
Goa

“बहुत सारी नकारात्मकता मेरे आसपास थी, मैंने कभी अपने आप को सहज महसूस नहीं किया। मैंने कई पूजा और हवन किए लेकिन मेरे लिए कुछ भी काम नहीं आया। मैंने तब www.shreevruddhiastro.com के ज्योतिषी से सलाह ली। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी समस्या के लिए अनुष्ठान करना आवश्यक है और मैंने उन्हें इसे करने के लिए भुगतान किया, यह 7 दिनों तक चला और ऐसा लग रहा है कि मुझे अपना जीवन वापस मिल गया है।”

Bharat Dhawan
Gurgaon