मूल: भारतीय वेद शास्त्रों में कष्टों के निवारण हेतु अनेक उपायों का उल्लेख मिलता है, जैसे देवी देवताओं के सिद्ध मंत्र, उनकी विशेष पूजा विधि या तो उनकी स्तुति आदि का विशेष प्रयोग करने पर असाध्य से लगने वाली परेशानियां खत्म हो जाती है । इन्हीं उपायों में से एक हैं भगवान श्री कृष्ण के गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ । यूँ तो भगवान श्री कृष्ण के हजारों नाम है जिनमें से उनका एक गोपाल नाम भी हैं, गोपाल का अर्थ है गाय का पालन करने वाला ।
Root:In the Indian Vedas, many remedies are mentioned for the relief of sufferings, such as Siddha Mantra of Gods and Goddesses, their special worship method or special praise of their praise etc. etc., the troubles caused by incurable are over. One of these remedies is the recitation of Lord Shri Krishna’s Gopal Sahasranama. While there are thousands of names of Lord Krishna, of which he has a Gopal name, Gopal means cow follower.